Learn Present Perfect Tense in Hindi – Rules Examples Exercise Sentences. प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को हिन्दी में पूर्ण वर्तमान काल कहा जाता हैं। यदि कोई काम पूरा हो चुका हो लेकिन उस काम का प्रभाव वर्तमान में दिख रहा हो तो उस वाक्य को बताने के लिए Present Perfect Tense का प्रयोग होता है। इस टेंस को सीखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकी हर रोज बोले जाने वाले ऐसे बहुत से वाक्य है जो Present Perfect Tense के अंतर्गत आते है। जैसे – मैंने खाना खा लिया है, बच्चे स्कूल से घर आ चुके है, वह घर पहुँच गया है इत्यादि। तो चलिए सीखते है Present Perfect Tense in Hindi.
Present Perfect Tense in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम Present Perfect
Tense के बारे में सभी महत्वपूर्ण बातें जानेंगे। जैसे –
इस काल की पहचान, अलग अलग प्रकार के वाक्यों की संरचना और इसका प्रयोग कब किया
जाता है।
Present Perfect Tense के वाक्यों की पहचान क्या हैं?
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्यों के अंत
में गया है, चुका है, दिया है, लिया है इत्यादि शब्द आते है। जैसे:
- वह बाजार गया है।
- मैं यह फिल्म दो बार देख चुका हूँ।
- हमने होमवर्क लिख दिया है।
- मैंने खाना खा लिया है।
Present Perfect Tense Sentences Structure
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस
की फार्मूला (वाक्य संरचना)
- वाक्य में सब से पहले Subject लिखा जाता है।
- उसके बाद have/has लिखा जाता है।
- और फिर मुख्य क्रिया का Third Form लिखा जाता है।
- और अंत में अन्य शब्द लिखे जाते हैं।
Subject (कर्ता) किसे कहते हैं?
किसी भी वाक्य में Subject
(कर्ता) वह है जिसकी बात की जा रही है या जिसने कार्य
किया है। जैसे कि ‘रियाने किताब लिखी है।‘ वाक्य में लिखने का कार्य किसने किया
है? – रिया। तो इस वाक्य में रिया Subject है।
- बच्चे घर आ चुके है।
- विशाल बाहर गया है।
- मैं उससे मिल चुका हूँ।
- वह गाँव पहुँच गया है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में ‘बच्चे, विशाल,
मैं और वह’ subject (कर्ता) हैं। क्योंकी उन्होंने ‘आना, जाना,
मिलना और पहुंचना’ आदि क्रियाएं की हैं।
Verb (क्रिया) किसे कहते हैं?
किसी भी वाक्य में subject
के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उस कार्य को Verb कहा जाता है। जैसे कि, लिखना, पढ़ना, आना, जाना इत्यादि।
- बच्चे घर आ चुके है।
- विशाल बाहर गया है।
- मैं उससे मिल चुका हूँ।
- वह गाँव पहुँच गया है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में Subject द्वारा
कौन सा कार्य किया गया है? जवाब है - आना, जाना, मिलना और पहुंचना। इसलिए ये सब Verb
है।
Present Perfect Tense (पूर्ण आर्तमान काल) के किसी भी
वाक्य में Verb दो प्रकार के होते हैं। एक Main Verb (मुख्य क्रिया) और दूसरा Helping Verb (सहायक
क्रिया)
Main Verb (मुख्य) यानि वह काम जो वाक्य का Subject
करता है। जैसे पढ़ना, आना, जाना, खेलना, लिखना इत्यादि। इस टेंस के
किसी भी वाक्य में Verb के Third Form का
प्रयोग होता है।
सहायक क्रिया के रूप में have या has का प्रयोग किया जाता है। वाक्य में Subject के बाद
पहले सहायक क्रिया और उसके बाद मुख्य क्रिया आती है। नीचे दिए गए वाक्यों की
संरचना को समझे।
- The children have come home.
- Vishal has gone out.
- I have met him.
- He has reached the village.
Object (कर्म) किसे कहते हैं?
किसी भी वाक्य में दी गई क्रिया
का प्रभाव या असर जिस पर पड़ता है उसे Object (कर्म) कहा
जाता है। जैसे:
- उसने मुझे एक किताब दी है।
- भारत मेच जीत गया है।
- मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूँ।
- उसने अपनी कार बेच दी है।
यहाँ पर ‘किताब, मेच, गिफ्ट और कार’
Object (कर्म) है। क्योंकी देने, जीतने, लाने और बेचने का
प्रभाव इन्हीं पर पड़ रहा है।
Other words (अन्य शब्द) में क्या आता हैं?
किसी भी वाक्य में Other
words (अन्य शब्द) वे हैं जो क्रिया का तरीका, क्रिया का स्थान और
क्रिया का समय बताते हैं। जैसे:
- भारतने आसानी से मेच जीत लिया है।
- मैंने आपकी घड़ी टेबल पर रखी है।
- वह अभी अभी ऑफिस से आया है।
यहाँ पर ‘आसानी से, टेबल और अभी अभी’ वाक्य
में Other words (अन्य शब्द) हैं। क्योंकी वे क्रिया का तरीका, स्थान और समय बताते हैं।
नीचे दिए गए उदाहरण में Subject, Verb, Object और Other words की वाक्य में position को ध्यान से समझे।
राहुलने थोड़ी देर पहेले ही चाय पी है।
Rahul has just
taken tea.
Note: यदि
वाक्य में just,
already, always, ever और never में से कोई
शब्द हो तो वह ऊपर बताए गए वाक्य की तरह Helping Verb और Main
Verb के बीच में लिखा जाता है।
Helping Verb के नियम
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में Helping verb (सहायक
क्रिया) के रूप में have, has का प्रयोग किया जाता है।
- I, We, You, They और plural subject के साथ have का प्रयोग किया जाता है।
- He, She, It और singular subject के साथ has का प्रयोग किया जाता है।
Main Verb के नियम
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में मुख्य क्रिया (Main Verb) का Third Form प्रयोग किया जाता है। उसे पास्ट
पार्टीसीपल भी कहते है। ज़्यादातर
Verb के
अंत में ‘ed’ जोड़ने से Third Form बनती
है। लेकिन बहुत से verb ऐसे भी है जिनके Third Form अनियमित है। उन्हे आपको याद करना होगा।
You may also like:
- Present Indefinite Tense
- Present Continuous Tense
- Present Perfect Continuous tense
- Tense in English Grammar
Present Perfect Tense in Hindi
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Structure:
Subject
+ have/has + Verb
(Third Form) + Object
Examples:
- The guests have already eaten their dinner.
- I have learnt music for five years.
- She has completed her work.
- They have won the match.
- I have known him since my childhood.
- I have put the file on the desk.
- We have been to Delhi three times.
- Rahul has just gone to the market.
- They have sold their old house.
- He has bought a new mobile phone.
- महेमनों ने कबका खाना खा लिया है।
- मैं पाँच सालों से संगीत सीखता हूँ।
- उसने अपना काम पूरा कर दिया है।
- वे मेच जीत गए है।
- में उसे बचपन से जनता हूँ।
- मैंने डेस्क पर फ़ाइल रखी है।
- हम तीन बार दिल्ली जा चुके है।
- राहुल अभी अभी बाजार गया है।
- उन्होंने अपना पुराना घर बेच दिया है।
- उसने नया मोबाईल फोन खरीदा है।
Present Perfect Tense in Hindi
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Structure:
Subject
+ have/has +
not + Verb (Third Form) +
Object
Examples:
- We have never met before.
- He has not reached home yet.
- I have never seen her.
- The program has not started yet.
- I have never eaten Chinese food.
- He has never been to my house.
- The bus has not arrived yet.
- My father has not returned yet.
- She has not informed me.
- I have not plucked this flower.
- हम पहले कभी मिले नहीं हैं।
- वह अभी घर पर नहीं पहुंचा है।
- मैंने उसे कभी नहीं देखा।
- कार्यक्रम अभी शुरू नहीं हुआ है।
- मैंने कभी चाइनीज खाना नहीं खाया है।
- वह कभी मेरे घर नहीं आया है।
- बस अभी नहीं आई है।
- मेरे पिता अभी वापस नहीं आए है।
- उसने मुझे नहीं बताया।
- यह फूल मैंने नहीं तोड़ा है।
Present Perfect Tense in Hindi
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Yes/No Type Question:
Structure:
Have/has
+ Subject + Verb
(Third Form) + Object
Examples:
- Have you ever read this book?
- Has he completed his project?
- Have you seen my book anywhere?
- Have the children slept?
- Have you written the poem?
- क्या तुमने कभी यह किताब पढ़ी है?
- क्या उसने अपना प्रॉजेक्ट पूरा कर लिया?
- क्या तुमने मेरी किताब कहीं देखी है?
- क्या बच्चे सो गए?
- क्या तुमने कविता लिखी है?
Wh-Question Type Question:
Examples:
- What have you brought for me?
- How many people have arrived?
- Who has told you this?
- What have you bought today?
- Why have you come here?
- तुम मेरे लिए क्या लाए हो?
- कितने लोग आए है?
- तुम्हें यह किसने बताया है?
- तुमने आज क्या खरीदा?
- तुम यहाँ क्यूँ आए हो?
Present Perfect Tense in Hindi
Negative Interrogative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Examples:
- Have you not finished the project yet?
- Has your father not returned yet?
- Have you never met her before?
- Have you not brought your notebook?
- Has she not prepared breakfast yet?
- क्या तुमने अभी प्रॉजेक्ट खत्म नहीं किया?
- क्या तुम्हारे पिता अभी लौटे नहीं है?
- क्या तुम उसे पहले कभी नहीं मिले?
- क्या तुम अपनी नोट बुक नहीं लाए हो?
- क्या उसने अभी नाश्ता तैयार नहीं किया है?
Present Perfect Tense का प्रयोग कब करते हैं?
Present Perfect Tense के सामान्य रूप से तीन प्रयोग है। हम
तीनों प्रयोगों को उदाहरण सहित समझेंगे।
पहला प्रयोग:
इस टेंस का प्रयोग ऐसी क्रिया को बताने के लिए किया जाता
है जो भूतकाल में हो चुकी हो लेकिन उसका प्रभाव या असर अभी वर्तमान में दिख रहा
हो। चाहे वह क्रिया थोड़ी देर पहले हुई हो या सालों पहले, अगर उस क्रिया का असर
वर्तमान में दिख रहा हो तो उसे Present
Perfect Tense में लिखा या बोला जाता है। जैसे-
- मैंने मेरी कार बेच दी है।
I
have sold my car.
- मैंने मेरा होमवर्क पूरा कर दिया है।
I
have completed my homework.
- वह अभी बाहर गया है।
He
has just gone out.
दूसरे शब्दों में समझे तो, अभी जो परिस्थिति दिख रही है
उस परिस्थिति के पीछे का कारण बताने के लिए हम इस टेंस का प्रयोग करते है। इस
प्रयोग को समझने के लिए हम ऊपर के पहले वाक्य को संवाद के रूप में समझते है।
सोहन:
रोहित, कैसे हो? कहां जा रहे हो?
रोहित:
ठीक हूँ। ऑफिस जा रहा हूँ।
सोहन:
बस में क्यूँ? तुम कार लेके नहीं जाते?
रोहित:
नहीं, मैंने मेरी कार बेच दी है।
अभी
की परिस्थिति यह है की रोहित बस में मुसफ़री कर रहा है। इसके पीछे का कारण यह है की
उसने अपनी कार बेच दी है। कार बेचने की क्रिया भूतकाल में हो चुकी है लेकिन उस
क्रिया का असर वर्तमान में दिख रहा है। इसलिए इस क्रिया को Present Perfect Tense
में लिखा या बोला जाता है।
याद
रखें भूतकाल में हुई क्रिया का महत्व नहीं है और क्रिया कब हुई उस समय का भी महत्व
नहीं है। इस लिए प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्यों में yesterday, last week, last month,
two days ago इत्यादि शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता। यदि वाक्य
मे क्रिया के समय का महत्व हो तो उस वाक्य को Simple Past Tense में लिखा या बोला जाता है।
I
have bought a new car yesterday.
- Wrong
I have
bought a new car. - Right
I bought
a new car yesterday. – Right
दूसरा
प्रयोग:
किसी
जीवित इंसान ने अपने जीवन में कोई काम किया है या नहीं यह बताने के लिए प्रेजेंट
परफेक्ट टेंस का प्रयोग किया जाता है। जैसे -
- में दो बार कोलकाता जा चुका हूँ।
I have
been to Kolkata twice.
- मैंने कभी ताजमहल को नहीं देखा।
I have
never seen the Taj Mahal.
- उस ने कई किताबें लिखी है।
He has
written many books.
ऐसे
वाक्यों में कई बार ‘ever’ और ‘never’ शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
तीसरा प्रयोग :
पूर्ण वर्तमान काल का प्रयोग उसके नाम से विरुद्ध अपूर्ण
क्रियाओं को दर्शाने के लिए भी किया जाता है। इसका मतलब यह है की कोई क्रिया
भूतकाल में शुरू होकर अभी भी जारी है यह बताने के लिए इस टेंस का प्रयोग होता है।
ऐसे वाक्यों में for और since की मदद से क्रिया कब शुरू हुई थी वह समय
भी बताया जाता है। जैसे -
- मैंने यहाँ पाँच साल काम किया है।
I
have worked here for five years.
- वह इस स्कूल में दस सालों से पढ़ाता है। (मतलब अभी भी यहीं काम कर्ता हूँ।)
He
has taught in this school for ten years.
- वह बचपन से USA
में रहती है।
She
has lived in the USA since her childhood.
Use of since and for in Hindi
Since का प्रयोग समय की शुरुआत बताने के लिए किया जाता है। और for का प्रयोग समय की अवधि बताने के लिए किया जाता है। जैसे –
- I have not seen him since Monday.
- I have not seen him for three days.
Since का प्रयोग:
Since
2 o’clock
Since
Monday
Since
last week
Since
February
Since
2005
Since
I was fifteen
Since
he left the school
For
का प्रयोग:
For
two hours
For
five days
For
three weeks
For
six months
For
ten years
For
the last two decades
For
a long time
Present Perfect Tense Examples in Hindi
- I have never been to your house.
- We have decorated the house.
- You have insulted me.
- She has never seen a snake in her life.
- Have you written your homework?
- मैं कभी भी तुम्हारे घर नहीं आया।
- हमने घर को सजा दिया है।
- तुमने मेरा अपमान किया है।
- उसने जिंदगी में कभी सांप नहीं देखा।
- क्या तुमने अपना गृहकार्य लिख दिया?
Some More Present Perfect Tense Sentences in Hindi
- My friends have helped me a lot.
- You have come to the right place.
- She has made a mistake.
- I have never tasted cold-coffee.
- Have you seen my purse anywhere?
- मेरे दोस्तों ने मेरी बहुत मदद की है।
- आप सही जगह पर आए हो।
- उसने गलती की है।
- मैंने कभी कोल्ड कॉफी नहीं पी है।
- क्या तुमने मेरा पर्स कहीं देखा है?
Present Perfect Tense Exercise in Hindi
निम्नलिखित वाक्यों को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कीजिए।
- हमने खाना खा लिया है।
- बच्चे घर पहुँच गए हैं।
- मैंने नया लेपटॉप खरीदा है।
- मैंने यह फिल्म दो बार है।
- वह ऑफिस गया है।
- उन्होंने अपना घर किराये पर दिया है।
- ट्रेन निकल चुकी है।
- तुम सही वक्त पर आए हो।
- उसने परीक्षा पास कर ली है।
- सारे लोग सो चुके है।
Answers:
- We have eaten our lunch.
- The children have reached home.
- I have purchased a new laptop.
- I have watched this film twice.
- He has gone to the office.
- They have rented their house.
- The train have left.
- You have come at the right time.
- She has passed the exam.
- All the people have slept.
FAQ on Present Perfect Tense in Hindi
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को हिन्दी में
क्या कहते है?
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को हिन्दी में पूर्ण वर्तमान काल
कहते है।
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान क्या
है?
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्यों के अंत में गया है,
चुका है, दिया है, लिया है इत्यादि शब्द आते है।
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की फार्मूला
क्या है?
Subject +
have/has + verb (Third Form) +
object + other words
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में कौन से Helping Verb का प्रयोग
होता है?
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में have/has का प्रयोग सहायक क्रिया के रूप में होता है।
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में Verb की कौनसी Form
आती है?
प्रेजेंट परफेक्ट
टेंस के वाक्यों में verb
की third form का प्रयोग होता है जिसे पास्ट
पार्टीसीपल भी कहते हैं।
मुझे उम्मीद है मेरी इस पोस्ट Present Perfect Tense in Hindi से आपको अंग्रेजी सीखने में काफी मदद मिलेगी। यदि कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट में जरूर पूछिएगा।
0 Comments
Post a Comment